Monday, 28 September 2020

69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत आज-कल में आ सकती है 31,661 पदों की लिस्ट

 

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 31,661 अभ्यर्थियों की लिस्ट सोमवार या मंगलवार को जारी हो सकती है। शनिवार और रविवार को एनआईसी लखनऊ में अवकाश के कारण लिस्ट बनाने का काम पूरा नहीं हो सका। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को लिस्ट जारी करने संबंधी


आदेश जारी किया था। इससे पहले एक जून को जारी लिस्ट में अभ्यर्थियों को आवंटित जिला व आरक्षण पूर्ववत रखते हुए 31,661 पदों में से समानुपातिक रूप से जनपदों को पद आवंटित कर मेरिट के ऊपर से उतने ही अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। सूत्रों के अनुसार पूर्व की लिस्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं होनी है।




69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत आज-कल में आ सकती है 31,661 पदों की लिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment