Wednesday, 9 September 2020

माध्यमिक शिक्षा में फंसी 260 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया


primary ka master,uptet,uptet news,uptet latest news
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी शारीरिक शिक्षा के पूर्व में घोषित पैनल को संशोधित करते हुए नया पैनल जारी कर दिया है। इससे पूर्व में चयनित 260 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है।

चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी शारीरिक शिक्षा का साक्षात्कार 16 फरवरी से दो मार्च के बीच हुआ था। 19 मार्च 20 को घोषित पैनल पर कुछ अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद चयन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में संशोधित पैनल जारी किया गया। इस दौरान निर्णय लिया कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में श्रेणी स्पष्ट नहीं होने से चयनितों की सूची बाद में जारी की जाएगी। बोर्ड के इस निर्णय के बाद टीजीटी बालक वर्ग के 246 और बालिका वर्ग के 14 पदों पर नियुक्ति फंस गई है। चयन बोर्ड उपसचिव नवल किशोर की ओर जारी सूचना में अभ्यर्थियों से नौ से 16 सिंतबर के बीच विकल्प मांगा गया है। इस दौरान अभ्यर्थी अपने दावे भरेंगे।

माध्यमिक शिक्षा में फंसी 260 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment