Saturday, 5 September 2020

ट्रांसफर लेने वाले शिक्षकों की बनेगी सूचि, ट्रांसफर लेने वाले शिक्षकों की विभाग ने शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट


• वर्ष 2005 में बीएड करने वाले शिक्षकों की डिग्री पाई गई थी टैंपर्ड व फर्जी

बीएड की टेम्पर्ड व फर्जी डिग्री वाले शिक्षक जिन्होंने दूसरे जनपद में ट्रांसफर लिया है, उनकी विभाग को सूचना भेजी जाएगी। इसके लिए निदेशालय ने सभी जिले के बीएसए को पत्र जारी करके सूचना मांगी है।

आगरा विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 में बीएड करने वाले टैंपर्ड व फर्जी शिक्षकों पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोसाइटी की जांच में अलीगढ़ जिले में भी 87 मामले सामने आए थे उनकी डिग्रियां फर्जी और टैंपर्ड पाई गई थी। इसके बाद दो की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई लगातार जारी है। अब विभाग ने सभी अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है जो एसआईटी की जांच में गड़बड़ पाए गए थे और उन्होंने एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानांतरण लिया है। विभाग के निर्देश आने के बाद अधिकारियों ने स्थानांतरण लेने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सभी ब्लॉक से सूचना एकत्रित की जा रही है कि इस समय कौन सा शिक्षक किस स्थान पर कार्यरत है।

 विभाग की ओर से मांगी गई सूचनाओं को समय से उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। -डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।

ट्रांसफर लेने वाले शिक्षकों की बनेगी सूचि, ट्रांसफर लेने वाले शिक्षकों की विभाग ने शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment