TGT-PGT: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जल्द जारी करेगा इंटरव्यू का कार्यक्रम
प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र जल्द ही कुछ नए विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की बैठक का इंतजार है। प्रतियोगी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 के तीन विषयों का कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद लगाए हैं। इसी बैठक में भर्ती के नए विज्ञापन पर भी मुहर लग सकती है।
प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए चयन बोर्ड प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 का चयन कर रहा है। इन दिनों अंग्रेजी व विज्ञान विषय का साक्षात्कार चल रहा है। यह 11 सितंबर को पूरा होना है, उसके पहले ही नए विषयों का कार्यक्रम घोषित होना है। यही नहीं चयनितों का अंतिम परिणाम भी सितंबर माह में ही आने की उम्मीद है। प्रतियोगी इस बार करीब तीन विषयों का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी होने का कयास लगा रहे हैं। पिछले दिनों कई प्रतियोगी संगठनों ने नए विज्ञापन के लिए चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया था, उस समय कहा गया था कि वेबसाइट तैयार हो रही है नया विज्ञापन जल्द आएगा।
Solar financing in Pakistan . Similarly, solar financing in Lahore and solar financing in Islamabad can help a common household as well.
ReplyDelete