Tuesday, 18 August 2020

चयनित शिक्षकों को नियुक्ति न मिलने पर नाराजगी


प्रयागराज: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों की विद्यालयों में नियुक्ति न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

कहा गया कि कालेजों ने साठगांठ कर स्थानांतरण के माध्यम से अधियाचित पदों को भर लिया है। इससे चयनित शिक्षक दर-दर भटक रहे हैं। अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मिला। मांग की गई कि चयनित शिक्षकों को तत्काल आवंटित कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण कराया जाए।

चयनित शिक्षकों को नियुक्ति न मिलने पर नाराजगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment