Tuesday, 4 August 2020

आंगनबाड़ी कर्मियों को करना होगा डिप्लोमा, जानिए नई शिक्षा नीति के तहत कितने माह का करना होगा कोर्से


● इंटर व अधिक शिक्षित के लिए होगा छह माह का कोर्स
सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होने के साथ बेसिक स्तर के शिक्षक और आंगनबाड़ी कर्मियों को भी छह महीने और एक साल की विशेष प्रशिक्षण लेने होंगे।

12 वीं और इससे उच्च स्तर पर शिक्षकों को केवल छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। जबकि इससे कम शिक्षा वाली आंगनबाड़ी कर्मियों को एक साल डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है। सरकार का मानना है कि इससे प्री प्राइमरी शिक्षकों को शुरूआती कैडर तैयार हो सकेगा। 
वहीं, तमिलनाडु सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में प्रस्तावित तीन भाषा के प्रावधान को खारिज कर दिया है।मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य में केंद्र की तीन भाषा की नीति का पालन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार अपनी दो भाषा (तमिल और अंग्रेजी) की नीति पर कायम रहेगी।


आंगनबाड़ी कर्मियों को करना होगा डिप्लोमा, जानिए नई शिक्षा नीति के तहत कितने माह का करना होगा कोर्से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment