Monday, 10 August 2020

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: स्कूल प्रबंधक समेत सभी आरोपी होंगे भगोड़ा घोषित


प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के बाद अब एसटीएफ उन्हें भगोड़ा घोषित कराने में लगी है। कोर्ट खुलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन पर इनाम घोषित कराया जाएगा। इस दौरान अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस कोर्ट के

आदेश पर उनके घरों की कुर्की करेगी। 69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों में स्कूल प्रबंधक


चंद्रमा यादव, प्रतापगढ़ का दुर्गेश, भदोही के मायावती दुबे और डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल के रिश्तेदार समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। एसटीएफ ने शनिवार को ही अभ्यर्थी बलवंत पटेल को गिरफ्तार करके भेजा था जिसने डॉक्टर केएल पटेल से मिलकर अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर लाखों रुपए दिलवाए थे। उससे पूछताछ कर एसटीएफ को इस फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के बारे में कई जानकारी मिली है।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: स्कूल प्रबंधक समेत सभी आरोपी होंगे भगोड़ा घोषित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment