Sunday, 2 August 2020

डीए तीन फीसद बढ़ने के आसार:- केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जनवरी से अब तक सात फीसद डीए देय


प्रयागराज : केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जुलाई 2020 से तीन फीसद महंगाई भत्ता देय हुआ है। वहीं, जनवरी 2020 से चार फीसद महंगाई भत्ता देय रहा है। दोनों को मिलाकर कुल सात फीसद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलने के आसार हैं। इसका भुगतान केंद्र सरकार की ओर से जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते में जोड़कर करने के आसार हैं।
सिटिजन ब्रदरहुड व एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों व पेंशनरों को जुलाई 2019 से 17 फीसद महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक शुक्रवार को जारी हुआ है। इसमें जुलाई 2019 में 319 अंक, अगस्त 320, सितंबर में 322, अक्टूबर में 325, नवंबर में 328 और दिसंबर में 330 अंक रहा है। वहीं, जनवरी 2020 में 330 अंक, फरवरी में 328, मार्च में 326, अप्रैल में 325, मई में 330, जून में 332 और शुक्रवार को जारी सूचकांक का औसत 326.58 है। इस सूचकांक पर महंगाई भत्ता 24.93 फीसद बनता है। महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णाक में ही देय होता है ऐसे में कर्मचारियों व पेंशनरों को 24 फीसद ही मिलेगा। तिवारी ने बताया कि पिछले साल जुलाई से 17 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा है इसलिए अब तक कुल सात फीसद महंगाई भत्ता देय हुआ है। केंद्र सरकार इसका तत्काल भुगतान नहीं करेगी, बल्कि अगले वर्ष जुलाई 2021 में जो महंगाई भत्ता देय होगा उसमें इसे जोड़कर दिया जाएगा। तिवारी लंबे समय से सूचकांक पर नजर रखकर महंगाई भत्ते का अनुमान लगाते आ रहे हैं।


डीए तीन फीसद बढ़ने के आसार:- केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जनवरी से अब तक सात फीसद डीए देय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment