कोरोना काल में बीएड के प्रवेश से लेकर वार्षिक परीक्षा कराने की गाइडलाइन नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एनसीटीई ने जारी कर दी है। एहतियात के साथ कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाए, जबकि पढाई के 20 दिन पूरे होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा करा सकते हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से 150 बीएड कॉलेज जुड़े हुए है। में अध्ययनरत 15 हजार छात्र पिछले चार माह से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हो चुकी है। अब पांच सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग व कॉलेजों में प्रवेश देने का सिलसिला शुरू होगा। बीपी कॉलेजों में प्रवेश के मद्देनजर एनसीटीई ने गाइडलाइन बनाई है। यह गाइडलाइन कॉलेज में काउंसिलिंग के लिए आने वाले उम्मीदवारों के लिए है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी के दूर-दूर बैठन की व्यवस्था की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment