अभ्यर्थियों की आश बनी 69 हजार शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में सुप्रीम कोर्ट से अगले सप्ताह खुशखबरी आ सकती है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह में किस भी दिन आदेश सुना सकता है। बता दें, इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) के कई केस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई करते हुए 24 जुलाई को ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से आदेश सुरक्षित किए जाने के बाद से अभ्यर्थियों को बहुत आश इस भर्ती से हो चुकी है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) के कई मुद्दे पर हुई सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी केस को एक ही याचिका के साथ में टैग कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने SLP(c)-6841/2020 राम शरण मौर्य अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ में सभी केसों पर सुनवाई की है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 24 जुलाई को सुनवाई करते हुए सभी पक्षों से तीन दिन के अंदर रिटर्न सबमिशन करने के लिए कहा था। सभी पक्षों ने रिटर्न सबमिशन दाखिल कर दिया है। उसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि अगस्त के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से ऑर्डर आ जाएगा, लेकिन पहले सप्ताह में ऐसा नहीं हो सकता है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुद्दे पर फैसला दूसरे सप्ताह में आ सकता है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से प्रमुखता से केसों की बात की जाए तो इसमें कटऑफ (Cutoff) का मुद्दा सबसे अधिक मजबूत दिखता है। कटऑफ का मुद्दा ही इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) का भविष्य तय करेगा। अगर शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra) के पक्ष में निर्णय आता है, तो पूरी भर्ती लिस्ट बदल जाएगी और वहीं अगर नहीं आता है, तो फिर कटऑफ लिस्ट पुरानी वाली ही रहेगी। बता दें, इस शिक्षक भर्ती में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक जून को 67,867 चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) पर इस समय त्रिपुरा के पैरा शिक्षकों का मुद्दा काफी उठ रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वहां के पैरा शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं, सरकार की तरफ से अभी हाल में लाई गई नई शिक्षा नीति में भी पैरा शिक्षकों को बाहर करने की बात कहीं गई हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का क्या आदेश होगा, यह बहुत ही देखने का विषय होगा। सरकार भी आदेश का इंतजार कर रही है, सरकार भी इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के हजारों युवाओं के हाथ में नियुक्ति पत्र देना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment