Saturday, 1 August 2020

नई शिक्षा नीति-2020 की तारीफ के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने मांगी माफी


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने नई शिक्षा नीति-2020 का स्वागत करने के साथ ही पार्टी से अपना अलग रुख रखने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांग ली है। ट्विटर पर दिए बयान के बाद उन्हें लेकर बहस छिड़ गई है। अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर के नई शिक्षा नीति पर अपनी राय जाहिर करने पर

तमिलनाडु की कांग्रेस इकाई ने उन पर कड़ा प्रहार किया। खुशबू ने कहा है कि वह तथ्यों पर अपनी बात रखना उचित मानती हैं। अपने विचार रखने के लिए पार्टी की राज्य इकाई ने उनके बयान को अनुशासनहीनता करार दिया है और कहा कि कांग्रेस अपने फोरम पर किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। शिक्षा नीति की तारीफ करने पर यह अटकलें लगाई जा रहीं थी कि वह कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएंगी।

नई शिक्षा नीति-2020 की तारीफ के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने मांगी माफी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment