नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से बंद पड़े स्कूलों को सितंबर से खोला जा सकता है। अभी जो प्रस्तावित योजना है, उनमें 10वीं और बारहवीं के बच्चों को पहले बुलाया जाएगा। जिन्हें रोटेशन के अनुसार हफ्ते में दो से तीन दिन ही स्कूल आना होगा। संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर बाकी कक्षाओं के छात्रों को बुलाने का फैसला लिया जाएगा। स्कूलों को खोलने का यह एलान 15 अगस्त के बाद हो सकता है।
जिस तरीके से सुरक्षा मानकों के तहत सार्वजनिक बसों का संचालन, बाजार, मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया है, उसमें स्कूलों को खोलने को लेकर भी दबाव बढ़ने लगा है। निजी स्कूल सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। इनका मानना है कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं कराई जा सकती। ऐसे बच्चे जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं अगले कुछ महीनों के बाद होने वाली हैं। स्कूलों के लिए सेफ्टी गाइडलाइन एनसीईआरटी ने तैयार की है। उधर, हाल ही में इंग्लैड ने अगले महीने से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। सभी बच्चों का स्कूल आना भी जरूरी किया गया है। ऐसा न करने पर जुर्माना भी लगाने की बात कही गई है।
0 comments:
Post a Comment