Saturday, 18 July 2020

TGT: टीजीटी शारीरिक शिक्षा 2016 का पैनल रद्द, दोबारा होगा जारी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 19 मार्च 2020 को जारी प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 शारीरिक शिक्षा के पैनल, मेरिट सूची तथा कटऑफ को गड़गड़ी के चलते निरस्त कर दिया है। चयन बोर्ड के उप

सचिव नवल किशोर ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने इस बात की शिकायत की थी कि उन्हें अधिमानी अर्हता बीएड, एमएड, पीएचडी एवं खेल पर नियमानुसार अंक नहीं दिए गए। बोर्ड ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जब जांच कराई तो पैनल घोषित करने में गड़बड़ी पाई गई। चयन बोर्ड ने पूर्व में जारी पैनल, मेरिट सूची एवं कटऑफ का निरस्त करके दोबारा सूची जारी करने का निर्णय लिया है। उपसचिव के अनुसार पैनल बाद में जारी किया जाएगा।

TGT: टीजीटी शारीरिक शिक्षा 2016 का पैनल रद्द, दोबारा होगा जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment