Tuesday, 21 July 2020

डीएलएड में प्रमोट का प्रस्ताव भेजेगा परीक्षा नियामक कार्यालय


प्रयागराज : डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु लगातार प्रमोट करने और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा संस्था ने पहले प्रमोट करने से इन्कार किया पर उच्च शिक्षा में लागू इस प्रक्रिया पर

मंथन कर रहा है। समस्या है कि प्रकरण केवल डीएलएड 2018 तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर का नहीं बल्कि जो प्रथम सेमेस्टर में हैं उन्हें किस आधार पर प्रमोट करेंग? जो फेल या फिर जिनका बैक पेपर होना है उनका क्या? सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। 

डीएलएड में प्रमोट का प्रस्ताव भेजेगा परीक्षा नियामक कार्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment