नई शिक्षा नीति कैसे किस विषय के शिक्षक बन पाएंगे, आइये जानते है-
👉 2030 तक सभी बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षक बन सकेंगे।
👉 2030 के बाद वही बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक से लेकर उच्च शिक्षक बनेंगे जिन्होंने 4 वर्ष की बीएड की डिग्री का कोर्स किया है।
👉 2030 के बाद स्नातक से 2 वर्ष बीएड करने वाले एवं परस्नातक से 1 वर्ष का बीएड करने वाले अभ्यर्थी सिर्फ अपने विषय विशेषज्ञ के शिक्षक बन पाएंगे।
👉 2022 तक एनसीटीई पूरे देशों में शिक्षको का एक मानक तैयार करेगी, उनके पठन पाठन और प्रशिक्षण का एक मानक तैयार करेगी, उसी के अनुसार 2030 से बीएड का प्रशिक्षण नए तरह से शुरू होगा।।
0 comments:
Post a Comment