Thursday, 23 July 2020

प्रदेशभर के एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक चयन का साक्षात्कार कार्यक्रम अगस्त में आने के आसार


प्रयागराज : प्रदेशभर के एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक चयन का साक्षात्कार कार्यक्रम अगस्त में आने के आसार हैं। बुधवार को प्रतियोगी मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह की अगुवाई में चयन बोर्ड अध्यक्ष से वार्ता करने के लिए प्रतियोगी पहुंचे। चयन बोर्ड की तरफ से चार सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए बुलाया गया। चयन बोर्ड अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

मंडल में शेर सिंह, विजय बहादुर सिंह, पंकज अंगारा, रेनू वर्मा की उपसचिव नवल कुमार से वार्ता हुई। सामाजिक विज्ञान टीजीटी 2016 की ओएमआर की त्रुटि के कारण कुछ लोगों की ओएमआर का मूल्यांकन नहीं किया गया था, हाईकोर्ट ने चयन बोर्ड को निर्देशित भी किया था। उपसचिव ने कहा कि बोर्ड की अगली बैठक में बात रखी जाएगी और जब तक निराकरण नहीं होगा, तब सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार शुरू नहीं होगा।

प्रदेशभर के एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक चयन का साक्षात्कार कार्यक्रम अगस्त में आने के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment