Monday, 27 July 2020

जांच के लिए मूल अभिलेख जमा नहीं करेंगे शिक्षक


लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने जांच के लिए मूल अभिलेख जमा करने से इनकार कर दिया है। मा.शिक्षक संघ की रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। शासन के स्तर पर शुरू की गई शिक्षकों की जांच के लिएडीआई ओएस ने शिक्षकों को मूल अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया है।

उधर शिक्षकों का कहना है कि मूल अभिलेख जमा करने पर उनके खोने का खतरा है। संघ के प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्र का कहना है कि शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेखों/प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय द्वारा की जानी है। डीआई ओएस के स्तर पर मूल अभिलेख जमा कराने का कोई ओऔचित्य ही नहीं है।

जांच के लिए मूल अभिलेख जमा नहीं करेंगे शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment