प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आगामी सोमवार तक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कोशिश की जा रही है कि सोमवार शाम तक यह जारी करदिए जाएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
इस बार की बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है। परीक्षा के लिए करीब 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा आगामी नौ अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षा की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो
परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजेशन से लेकर थर्मल स्कैनिंग होगी
परीक्षा के लिए 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया
73 जिलों में बनाए गए हैं केंद्रः
कोरोना काल में छात्रों की सुविधा के लिए इस बार परीक्षा के लिए 73 जिलों में केन्द्र बनाए गए हैं। जिलों में पांच अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इनमें, उच्च शिक्षा अधिकार, जिले का डीआईओएस, जिलाधिकारी, राज्य विश्वविद्यालयों से नामित नोडल कॉर्डिनेटर, पर्यवेक्षक शामिल होगा। सभी केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की जा रही हैं। दावा है कि केंद्र के भवन से लेकर अभ्यर्थियों के बैठने की जगह तक को सैनिटाइजकिया जाएगा।थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी के शरीर का तापमान अधिक भी पाया जाता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसे अलग बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment