एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा में राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के एक अध्याय में बदलाव किया है। पिछले साल जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ब्योरा इस केंद्र शासित प्रदेश के नए नक्शे के साथ दिया है। साथ ही इसी अध्याय में अलगाववाद संबंधी एक पैराग्राफ हटा दिया गया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक और अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में केवल जम्मू और कश्मीर के पुराने नक्शे की जगह नए नक्शे को जगह दी गई है। वर्ष 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए जारी इस अध्याय का शीर्षक ‘स्वतंत्रता से अब तक भारत में राजनीति’ है। क्षेत्रीय प्रेरणा विषय से ‘अलगाववाद और उससे आगे’ शीर्षक वाले पैराग्राफ को भी हटा दिया गया है। इस किताब के इस अध्याय में भाजपा के महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने पर सरकार गिरने के बाद जम्मू और कश्मीर में जून 2018 में राष्ट्रपति शासन लगाने का उल्लेख है। और अंत में संविधान में संशोधन करके जम्मू और कश्मीर को स्वायत्तता देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने का पूरा विवरण दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment