primary ka master,uptet,uptet news,uptet latest news
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात फर्जी शिक्षकों की भर्ती का राज अब उनका पैन कार्ड खोलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2013 के बाद नियुक्त हुए ऐसे शिक्षकों को सूची लेखा विभाग को तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने अपना पैन कार्ड इस दौरान बदला है। इन पैन कार्ड का मिलान शिक्षकों की सर्विस बुक व मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने लेखाधिकारी को निर्देश दिया है कि 2013 के बाद नियुक्ति पाने वाले उन शिक्षकों की सूची तैयार करें, जिन्होंने पैन कार्ड में बदलाव किया है। ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद उनके मूल अभिलेखों से उनके नाम आदि का मिलान किया जाए। बीएसए ने 22 जून तक इन शिक्षकों की जानकारी मांगी है। लेखा विभाग के अनुसार पैन कार्ड बदलने से फर्जीवाड़े की जानकारी पकड़ में आ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment