Monday, 29 June 2020

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड चंद्रमा यादव के स्कूल का रिकॉर्ड को देखकर साक्ष्य एकत्र कर रही एसटीएफ


69000 शिक्षक भर्ती में वांटेड चंद्रमा यादव की तलाश में लगी एसटीएफ उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गई स्कूल के दस्तावेज भी खंगाल रही है। पता चला है कि सेटिंग से ही स्कूल प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर लेता और खेल करता था। जबकि प्रतियोगी परीक्षा कराने के जरूरी मानक स्कूल में नहीं हैं। टीपी नगर, धूमनगंज के चंद्रमा यादव का पंचम लाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव पेपर आउट कराकर खेल करता था। इसका खुलासा खुद एसटीएफ ने टीईटी पेपर के दौरान किया था। उस वक्त7 लोग पकड़े गए थे


जिनके पास से 180 मोबाइल 220 सिम कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुआ था। चंद्रमा यादव की तलाश में लगी एसटीएफ ने छापेमारी की। उसके स्कूल में जाकर भी जांच की। पता चला कि कुछ ही कमरों का उसका स्कूल है। बाउंड्री वॉल भी पूरा पैक नहीं है। बावजूद इसके विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सेंटर पंचम लाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रहा है।गोपनीय तरीके से जांच कर रही एसटीएफ पता लगा रही है कि कहीं इसमें विभागीय अधिकारियों की सेटिंग तो नहीं है। आखिर कैसे और किसकी सेटिं सेटिंग्स के स्कूल में सेंटर मिलता था। स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड चंद्रमा यादव के स्कूल का रिकॉर्ड को देखकर साक्ष्य एकत्र कर रही एसटीएफ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment