Friday, 19 June 2020

69000 सहायक अध्यापक भर्ती सुप्रीम कोर्ट हलचल


सुप्रीम कोर्ट हलचल
======================
जैसा कि यूपी सरकार की एसएलपी पर दिनांक - 12 जून को लखनऊ खण्ड पीठ के डबल बेंच के जज श्री पंकज कुमार जायसवाल एवं श्री दिनेश कुमार सिंह जी के आदेश के खिलाफ, जिसमे 69000/- शिक्षक भर्ती

परीक्षा में विवादित प्रश्नों पर सिंगल बेंच के फैसले पर स्टे हटाने के साथ साथ सुप्रीम के आदेश के क्रम में भर्ती प्रक्रिया 60/65 कट ऑफ अति शीघ्र सम्पन्न कराने का हुआ था, उक्त आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा स्टे लगवाने के लिए अखिल त्रिपाठी जी के द्वारा दिनांक - 15 जून को SLP दाखिल की गई थी, जिसका डायरी संख्या - 12189 है, उक्त एसएलपी की सुनवाई कल दिनांक - 19 जून को वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी एवं श्री विनीत शरण जी की पूर्ण पीठ में आइटम संख्या - 10 पर लगभग प्रात : 11:30 बहस होना सुनिश्चित हो चुका, जहां तक यूपी सरकार के द्वारा 37,339/- होल्ड पदों को हटवाने के लिए जो मोडिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल की गई है उसकी सुनवाई तिथि एवं विवादित प्रश्नों को लेकर अभी तक कोई तिथि का निर्धारण नही हो सका है, स्मरण हो कि कल दिनांक - 19 जून तक ही कोर्ट क्रियाशील रहेगी उसके बाद दिनांक - 03 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाएगा और सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट पुन: 06 जुलाई को ही सामान्य मुकदमों के लिए खुल सकेगें

69000 सहायक अध्यापक भर्ती सुप्रीम कोर्ट हलचल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment