Monday, 15 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती: आज हो सकती है सुनवाई


69 हजार शिक्षक भर्ती में 37,339 पदों पर भर्ती पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन की यूपी सरकार की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। सरकार ने दायर याचिका में कहा है कि भर्ती में 40/45% कट ऑफ वाले कुल शिक्षामित्र 32,269 है।

इस भर्ती के अलावा हमारे पास 51112 पद रिक्त हैं कोर्ट अगर शिक्षामित्रों
को राहत भी देती है तो उनके समायोजन के लिए पद हैं। सरकार ने यह भी तर्क दिया है कि अगर कटऑफ कम होता है तो शिक्षामित्रों के अलावा 2.15 लाख और अभ्यर्थी भर्ती में दावा कर सकेंगे। इसलिए कट ऑफ कम नहीं की जानी चाहिए। वहीं, भर्ती के पद घटाए जाने से मेरिट आरक्षण प्रक्रिया सब प्रभावित होगी।


69000 शिक्षक भर्ती: आज हो सकती है सुनवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment