एपीओ प्री-18 के नतीजे घोषित, 260 सफल
लोक सेवा आयोग ने सोमवार को एपीओ प्रारंभिक परीक्षा 2018 (एपीओ प्री) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 17 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को हुई थी। जिसमें आवेदन करने वाले 45311 परीक्षार्थियों में से 18782 शामिल हुए थे।
आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए इनमें से 260 अभ्यर्थियों को सफल किया है। जनवरी में घोषित आयोग के परीक्षा कैलेंडर में एपीओ 2018 की मुख्य परीक्षा 16 मई से प्रस्तावित की गई थी लेकिन प्री का परिणाम घोषित न हो पाने और लॉकडाउन की वजह से आयोग ने पिछले दिनों मुख्य परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया था। प्री का परिणाम तैयार करने में भी लॉकडाउन की वजह से ही बाधा हुई।
0 comments:
Post a Comment