Friday, 1 May 2020

शिक्षामित्रों के संघर्ष के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की पोस्ट


प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों बहनों मैं आप सब से अपील करना चाहता हूं कि वर्तमान परिस्थिति में आप सब स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे सुरक्षित रहें और परिवार के साथ शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए इस महामारी covid19 से बचे।

साथी ही अवगत कराना है कि शिक्षामित्र हित में पिछले 20 वर्षो से संघर्ष का एक लंबा इतिहास बना हम जीते हारे परंतु निरंतर संघर्ष में बने रहे हमसे बेहतर स्थिति में इस देश का कोई भी संविदा कर्मी नहीं गया दुर्भाग्य था कि हम लोग पुनःजहां से चले थे वहीं पर खड़े हैं परंतु आशा ही जीवन है संघर्ष हमारी पूंजी है इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है जिस पर मुझे कुछ नहीं कहना है ।।

मैं 2002 में शिक्षामित्र के रूप में आया लेकिन एक हमारे आदरणीय भाई साहब बार-बार कहते हैं इंटर कॉलेज चला रहा हूं तो मेरा प्रयास शुरू से ही था 1992 में जब मैं हाई स्कूल में पढ़ रहा था तभी इंटर कॉलेज बन गया था श्री शास्त्री इंटर कॉलेज मधई पुर उसकी नींव रखी गई और उस पर काम किया गया ।।

दूसरे विद्यालय का निर्माण आप सबकी आशीर्वाद और कृपा श्री सूर्य लाल शिव पता शिक्षण संस्थान भी स्थापित हुआ ।।

मुझे कोई शक नहीं है मैं राजनीति कर रहा हूँ मैं ग्राम पंचायतों की राजनीति कर रहा हूं क्षेत्र की राजनीति कर रहा हूं और उसके साथ साथ शिक्षामित्रों की मैं आपसे पूछना चाहता हूं क्या कभी आपको शिव कुमार शुक्ला क़ी कमी महसूस हुई कौन सा ऐसा संघर्ष है जिसमें मैं नहीं रहा ।।।

इस पूरे प्रदेश में ऐसी समस्या है जिसके संबंध में किसी अधिकारी या माननीय के पटल पर कोई भी वार्ता हुई हो जिसमें उपस्थित ना हुआ हूँ सुप्रीम कोर्ट की तारीख हाई कोर्ट की तारीख यहां तक इलाहाबाद में भी काम किया गया दिल्ली रहा मैं निरंतर आप सबके लिए संघर्षरत हूं और रहूंगा ।।

आपने मेरी आह्वान को स्वीकार किया उत्तर प्रदेश सरकार को एक छोटा सा सहयोग हमने दिया शिक्षामित्रों के एक दिन का मानदेय और उसमें सहयोग कराया माननीय मंत्री जी ने उस को आधार बनाकर पूरे विभाग का पैसा लिया और बड़ी राशि माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में गई इसके लिए बधाई ।।।

आज हमारे साथी हमारे अह्वान को स्वीकार करके अपने घरों पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं इसके लिए बधाई ।।

मैं तथाकथित व अन्य ना कहते हुए सीधे कहना चाहता हूं क्योंकि संघर्ष सब ने किया है आपने भी किया है अच्छा हो या बुरा किया हो सही दिशा में किया या गलत दिशा में किया परन्तु योगदान है इसलिए भाई जितेंद्र जी से मैं कहना चाहता हूं कि आप व्यक्ति विशेष की राजनीति ना करें आप स्वच्छ और स्वतंत्र रूप से शिक्षामित्रों की राजनीति करें वह दौर भी हमने देखा है जब आदरणीय राज प्रताप सिंह जी से आप सुनील कुमार सिंह को लाने की बात करते थे टी ई टी स्वीकार करने के अवसर पर आप लोग भाग रहे थे परंतु समय और कालचक्र की बात है ।।
आज शिक्षामित्र न रो सकता है और ना हँस पाता है परिवार का बोझ ढोने में असमर्थता के साथ भी संघर्ष कर रहा है इसलिए राजनीति को छोड़कर शिक्षामित्र हित की बात करें आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है मेरे भाई ऑडियो वीडियो का खेल बंद कर दीजिए ।।।

ईपीएफ की लड़ाई लड़ रहे थे उनको सफलता मिली मानना ना मानना सरकार का काम है ।।
आपको लगता है कि मेरी वार्ता से मिल सकता है तो आप निश्चित होकर के स्वतंत्र रूप में सरकार से संबंध स्थापित करें और आदेश का अनुपालन करा लीजिए उसमें भी हमारे लाखों लाख शिक्षामित्रों का भला होगा ।।हम आपकी वार्ता के माध्यम से ही मिलने पर प्रसन्न होंगे।।

रही बात 12 महीने की जब से संयुक्त मोर्चा बना जून 18 में संघर्ष हुआ तब से निरंतर 12 महीने की मांग हो रही है आप फरवरी 20 की बात करते हैं मैं निरंतर 12 महीने की मांग किया हूं लेकिन उसको कहने की जरूरत नहीं है आप माननीय मुख्यमंत्री जी के बहुत करीब होंगे आपकी बातों से लगता है कि आप सरकार में हैं और सरकार के प्रतिनिधि है आप करा दीजिए इसमें शिक्षामित्र अपना भला चाहता है बहुत दुआ देगा ।।।

आपको परंतु राजनीतिक वीडियो कौशल कुमार सिंह जी हमारे हैं उन्होंने आपको कुछ बातें याद करने के लिए डाला है मैं चाहूंगा उसमें आपको कोई शब्द कडूवा लगा हो तो उसको शिक्षामित्रों के सम्मान में भूल जाइएगा यदि आप ऑडियो डालेंगे तो लोग ऑडियो से जवाब देंगे इसलिए आप काम से जवाब दीजिए और लोग आपके साथ काम करना सीखे हमारे साथ काम करना सीखे हम और आप अगर नेतृत्व में हैं तो निश्चित रूप से नेतृत्व वाली भाषा बोलना चाहिए ।।।

आप आने वाले दिनों में हरकतें बंद कर दीजिए हम लोगों के पास एक लंबी लड़ाई है और लड़ाई को जीतने के बात जीवन अपना जीवन होगा हम लोगों ने भी जीवन में कोई दूसरा काम नहीं किया मैं सिर्फ और सिर्फ शिक्षामित्रों के लिए काम करता हूं यह हमारे लोग हमारा समाज और हमारे इष्ट मित्र सब जानते हैं ।।

निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय ।।

आप निरंतरता में निंदा करते रहते हैं आप जैसे लोगों का होना भी आवश्यक है क्योंकि आप नहीं होंगे तो हमारे लोग सो जाएंगे जागरूक नहीं होंगे आपने विरोधाभास ऑडियो डाला इसके लिए साधुवाद लेकिन इससे हमारे भाइयों बहनों का आत्मसम्मान चला जाता है उनको पीड़ा होती है इसलिए ऐसी गंदी हरकत ना करें आप अच्छे हैं अच्छे रहिए जहां भी जरूरत हो मित्रो उसमें पूरा परिवार हम सब के साथ हैं ।।।।

आप जब भी चाहेंगे यह लगेगा लोगों को कि आप उत्तम कार्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो पूरी सेना उस कार्य में आप का समर्थन करेगी जैसे कि हमने एक आह्वान किया कुछ जयचंदो ने विरोध किया लेकिन उसके बाद भी 1 दिन का मानदेय देकर शिक्षामित्रों ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसके लिए मैं बार-बार नहीं बधाई देता हूं मुझे भरोसा है कि अब आप किसी का विरोध नहीं करेंगे ।।।

मुझे गर्व है तमाम शिक्षा मित्र साथी इस प्रदेश में हमारे ऐसे हैं जो ए क्लास के ठेकेदार है तमाम शिक्षा मित्र साथी हमारे ऐसे हैं जो जिला पंचायत सदस्य और प्रधान उनकी पत्नियां प्रधान उनकी मां प्रधान तमाम शिक्षा मित्र साथी हमारे ऐसे हैं जिनके पास 10-10 गाड़ियों का कारवां चलता है ।।।

लेकिन मैं उन शिक्षामित्रों के लिए संघर्ष कर रहा हूं जिनके पास सुबह के भोजन के बाद शाम को व्यवस्था करने का प्रयत्न चल रहा है हमारी लड़ाई उनके लिए है उस निचले शिक्षामित्र के लिए जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में साथ रहा है।।

जब शिक्षामित्र आजाद हो जाएगा हम सबका आत्मसम्मान बढ़ जाएगा संघर्ष के लिए आपने क्या किया हमने क्या किया इसको बताने की जरूरत नहीं है हमारा एक सिपाही 1--1 भाई पहचानता है उसे बताने की आवश्यकता नहीं है हमको कुछ करने की जरूरत है।।

मुझे विश्वास है कि अब आप ऐसी हरकत नहीं करेंगे ऐसा ऑडियो वीडियो नहीं डालेंगे लोगों को भ्रमित नहीं करेंगे और निश्चित रूप से शिक्षामित्रों के आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे हम सबकी लड़ाई एक है शिक्षामित्र आजाद हो हमारा खोया हुआ सम्मान वापस हो जाएगा उस दिन शिक्षामित्रों के घर में घी के दीपक जलेंगे रामराज्य स्थापित होगा उत्साह होगा और उसके बाद सब कुछ सही हो जाएगा इसी के साथ मेरे विचारों से किसी को कोई कष्ट पहुंचे तों मुझे क्षमा करेंगे लेकिन किसी भी प्रकार के शिक्षामित्र का पीड़ादायक ऑडियो वीडियो आज के बाद आएगा तो अच्छी बात नहीं होगी हमेशा संभावना और उत्साहवर्धन की बातें होनी चाहिए यही हम आप सब से अपेक्षा करते हैं ।।।
बहुत-बहुत धन्यवाद
आपका
शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
उत्तर प्रदेश

शिक्षामित्रों के संघर्ष के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की पोस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment