Friday, 7 February 2020

UPTET 2019: यूपी टीईटी में विवादित 10 प्रश्नों के मामले पर आज हुई सुनवाई का आर्डर आया, अगली तिथि 12 फरवरी


जय हिंद साथियों
मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आज हम लोगो केस 3659/2020 की सुनवाई हुई ।
कोर्ट ने pnp के वकील से पूछा कि ये जो बच्चे ऑनलाइन आपत्ति प्रूफ के साथ किये थे। उनको कंसीडर क्यों नहीं किया गया। तब pnp के वकील ने अपने बचाव के लिए 3 दिन का समय मांगा है। अगली सुनवाई 12 फरवरी। जीत सुनिश्चित है 2 नंबर कॉमन मिलने तय। बाकी 1 या 2 नंबर और मिल सकता है वो किस प्रश्न पर मिलेगा बताना मुश्किल।
फिलहाल यह कोर्ट है तो इंतजार करना ही पड़ेगा।


UPTET 2019: यूपी टीईटी में विवादित 10 प्रश्नों के मामले पर आज हुई सुनवाई का आर्डर आया, अगली तिथि 12 फरवरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment