Wednesday, 12 February 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई हुई समाप्त, अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज कट ऑफ मामले की सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, क्योंकि सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट में मिलेंगी।

👉69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: 12.02.2020
👉केस विवरण:
👉special appeal no- 156/2019
👉अभी CJ कोर्ट में अपने केस का नम्बर आने पर टीम के अधिवक्ता श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी ने CJ कोर्ट में पंहुचकर अपनी बात रखी।CJ महोदय ने कहा कि यह केस इस बेंच में गलती से लिस्ट हुआ है।
उन्होंने आफिस को लिस्ट में सुधार करने को कहा।अब सुनवाई का इंतजार कोर्ट नम्बर:1 में 2:15pm बजे।
👉बड़ी_खबर
 👉अपना केस आज 2:15 पर कोर्ट नम्बर 1 में सुना जाने की पूरी उम्मीद
👉आज शिक्षामित्रों की ओर से रखा जाएगा पक्ष
👉आगे जो भी होगा सूचित किया जाएगा।
👉 लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे
👉 कोर्ट नम्बर 1 की सेकेंड सप्लीमेंट्री लिस्ट में अपना केस मेंशन हो चुका है।सुनवाई :- 02:15 बजे
👉बेंच बैठ गई है ।दोनों जज उपस्थित 3:15pm से शरू होगी केस की सुनवाई ।
👉अवध बार चुनाव के रिजल्ट में किसी विवाद मसले को सुन रहे जज साहब, इसलिये 3:15 से 69000 मामले पर सुनवाई होगी।, परेशान न हों आप सब ,धैर्य बनाए रखें।
👉उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी कहां है ?
अपना केस शुरू करने के लिए जज साहब ने कहा बुलाइए जल्दी
👉केस शुरू, मिश्रा जी अभी कोर्ट में नही है। अमित भदौरिया रख रहे पक्ष।
👉मिश्रा जी भी आ गए।
👉मिश्राजी क्षमा प्रार्थना के साथ न्यायालय में हाजिर ।।
👉मिश्राजी की बहस शुरू
👉कोर्ट का कहना है कि रिटेन सबमिशन जल्द दीजिये ।मिश्रा जी ने थोड़े और समय की मांग की ।बीएड को शामिल करने के कारण मार्क्स बढाना गलत ।
👉कुछ नया बताइये मिश्रा जी- पंकज सर
👉जज साहब का कहना है 75% कटऑफ लगाती तो भी वह मिनिमम ही रहता । मिनिमम तय करना एग्जाम कंडक्टिंग ऑथोरिटी का कार्य है ।आप रूल्स बताएं ?
👉आपको कैसे पता कि बीएड वाले तीन लाख हैं-पंकज सर
👉जज साहब कह रहे हैं हमने अभी माइंड मेकअप नहीं किया है आप परेशान न हों मिश्राजी पर सही बातें रखिये कोर्ट में
👉करुणेश पंवार सर प्रश्न कर रहे हैं मिश्रा जी से । मिश्राजी की बातों में अंतर्विरोध के कारण प्रश्न रखे गए । 20th संशोधन पेश किया गया
👉अपेंडिक्स 1 और अपेंडिक्स 2 के बिंदुओं में सरकार द्वारा की गई शाब्दिक त्रुटियों का हवाला देकर शिक्षामित्रों के समक्ष आ रही कठिनाइयों को बता रहे हैं न्यायालय को ।
Under rule 14 भाग 3 के अनुसार मेरिट कैसे बनेगी 10 ,10% लेकर उसको न्यायालय के समक्ष रख रहे हैं ।

👉कटऑफ में मैक्सिमम व मिनिमम तय करने का अधिकार परीक्षा कराने वाली संस्था का होता है- जज साहब
👉23,24 वां संशोधन सिंगल बेंच जजमेंट के पूर्व और 25 वां सिंगल बेंच जजमेंट के बाद आया है: पंकज सर
👉एपेक्स कोर्ट ने सिर्फ टीईटी कि वजह से समायोजन निरस्त किया था- मिश्रा जी
👉बार बार 68500 भर्ती को घसीटने के बजाय केवल 6 जनवरी की परीक्षा और 7 के कटऑफ पत्र पर बहस करने की नसीहत कोर्ट ने दी ।
👉कोर्ट की तल्ख टिप्पड़ी आप 68500 को क्यो बार बार ला रहे 6 जनवरी को परीक्षा हुई 7 जनवरी को कट-®-ऑफ लगी।
आपको उस कटऑफ और 69000 से क्या समस्या वो कोर्ट को अवगत कराएं अन्य मुद्दे नही✨उच्च न्यायालय
👉बीएड को 28 जून 2018 से लागू किया गया- पंकज सर
👉मिश्रा जी नियम की बात कीजिये दोनों भर्ती में नियम अलग अलग है...एक नही।~ ®कोर्ट
👉20वें संशोधन पर लगातार बहस जारी ।
14 1(A) और 14 (2) के जरिये आपत्ति जता रहे हैं ।
👉ये कट ऑफ तो सबके लिए है- करुणेश सर
👉मिश्रा जी घुमा फिरा के कोर्ट को संसोधन पर ला रहे और बी एड को टारगेट कर रहे....जबकि कोर्ट पूछ रही आपको 6 जनवरी की परीक्षा और 7 जनवरी के कटऑफ से क्या समस्या है??????---इनका जवाब सिर्फ बस एक संसोधन बी एड
👉70 हजार शिक्षामित्रों ने लगभग दोनों टेट मिलाकर सफलता प्राप्त की है अब तक जिसके कारण वो दोनो भर्ती परीक्षा में बैठे हैं :- मिश्राजी
👉एक साथी 40 45 पर नौकरी पा गया तो दूसरा शिक्षामित्र 60 65 क्यों लाए ?? :- मिश्राजी
👉पंकज सर ने कहा तुमको दोनों मौके मिले तुम अवेयर नहीं थे तो इसमें किसी कि क्या गलती है।
👉केवल 7/1/2019 के आर्डर पर बातें करिए क्या शिक्षामित्र,बीएड,बीटीसी यह सब नही करें(पंकज सर् to मिश्रा जी)
👉पवार सर ने कहा बीएड बीटीसी सब सामने एनसीटीई के नोटीफिकेशन से आएं हैं अतः उसपर मत बोलिए
👉पहली परीक्षा में जो नहीं बैठा उसके लिए रिस्पांसिबल कौन है: पवार सर
👉कह रहे है अगर by चान्स ATRE१ छूट गया है तो ATRE२ में सेम कटऑफ़ होना चाहिए
जज साहब ने कहा क्यों छूट गया क्यों aware नहीं थे
👉पंकज सर- सिर्फ कटऑफ पर बहस करिए 60%-65% से क्या दिक्कत है उसे बताइए।
आपको दोनों मौके दिए गए 40%-45% भी 60%-65% भी फिर सचेत क्यो नही थे भर्ती परीक्षा के लिए आप।
👉मिश्रा जी ने कहा सही रीजन होना चाहिए कट ऑफ बढ़ाने का
तो पवार सर बोले दो रीजन दिए तो हैं सरकार ने
संख्या और परीक्षा पैटर्न
👉बी एड - बी टी सी एन सी टी ई का मामला है।
कोर्ट में सिर्फ कटऑफ संबंधी मुद्दे पे बहस कीजिये।
शामिल करना न करना एन सी टी ई का अधिकार है।- कोर्ट
👉आप चाहते हैं कि, शिक्षामित्रों को एकतरफा लाभ मिल जाये जिससे योग्य अभ्यर्थी स्वतः बाहर हो जाये??
-पंकज सर
👉जब आप परीक्षा में बैठे तो आपको पता था न कि सरकार को पावर है कट ऑफ लगाने का
फिर क्या समस्या है
👉आज कोर्ट पूरी तरह से मिश्रा जी के ऊपर हावी और दोंनो जज ने क्रॉस questions की झड़ी लगा दी।।।।
👉सरकार ने कोर्ट को गलत बताया है कि..
वैकल्पिक आसान होता है रिटेन कठिन
जबकि रिटेन आसान होता है वैकल्पिक काठिन--मिश्रा जी
👉पंकज सर-- अपना सबमिशन दीजिये अब कितना बहस करेंगे।
रिटेन दीजिये।
👉अगली तारीख 18 फरवरी, सुनवाई दोपहर 12:30 से होगी।


👉....


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई हुई समाप्त, अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment