Tuesday, 18 February 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट बीएड लीगल टीम की कलम से, जानिए आज क्या हुआ


साथियों नमस्कार-----

आज की कोर्ट कार्यवाही 12बजकर40 मिनट से शुरू होकर 12बजकर 55 मिनट तक चली और आज की बहस में विपक्षी टीम के सीनियर सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र मिश्रा जी को पंकज सर् ने बार-बार मना करते हुए कहा कि हम यह अरगुएमेंट्स 5 बार सुन चुके हैं और दूसरे जज पंवार साहब से वार्ता करते हुए कहा कि इन्होंने भी यह अरगुएमेंट्स नोट कर लिए हैं लेकिन विपक्षी अधिवक्ता मिश्रा जी फिर भी नहीं माने और बोलते ही जा रहे थे जिससे फलस्वरूप दोनों जज साहब अपनी बेन्च छोड़कर 12:55 पर कोर्ट से चले गए।।।

दोस्तों आज की सुनवाई से विपक्षी टीम के अगुवकारो की लचर ब्रीफिंग का पता चल ही गया है और अब इसी बेंच से ही 148 पेज का पुलिन्दा बनकर तैयार भी हो चुका है।।। दोस्तों आज विपक्षी टीम के इलाहाबाद हाइकोर्ट से आये सीनियर अधिवक्ता एच एन सिंह जी भी कोर्ट के बाहर खड़े हुए कहा रहे थे कि जब किसी को बैटिंग करनी नहीं आती है तो उसको पिच से हट जाना चाहिए या रिटायर्ड हो जाना चाहिए,, उनका सीधा मतलब आज की मिश्रा जी की कोर्ट में कई गयी बहस से था।।।दोस्तों अपने केस के सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी निर्धारित कर दी गयी है।।।

नोट----दोस्तो 25 से लेकर 28 तक 4 दिन और 2 मार्च से लेकर 6 मार्च तक 5 दिन कुलमिलाकर होली के पहले 9 दिन कोर्ट में सुनवाई हो सकती है और आज की सुनवाई के बाद अब केवल 3से 4 दिन ही आर्डर रिज़र्व होने के लिए चाहिए।।।दोस्तों आपलोग परेशान न हो अब जल्दी ही 148 पेज का जनाजा इसी बेन्च से उठेगा ,,अभी कुछ समय बाद ही विपक्षी टीम के अगुवाकारों का गाँजे और चिलम से भरा हुआ औडिओ आएगा लेकिन हकीकत यह है कि उनके लिए कहने को हमारे पास कोई शब्द ही नहीं बचे हैं।।।।
धन्यवाद
अखिलेश कुमार शुक्ला
बीएड लीगल टीम लखनऊ

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट बीएड लीगल टीम की कलम से, जानिए आज क्या हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment