Thursday, 23 January 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई समाप्त, मिली अगली तारीख, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज कट ऑफ मामले की सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, क्योंकि सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट में मिलेंगी।


69000 शिक्षक भर्ती लाइव कोर्ट अपडेट: (Lucknow Bench)23/01/2020
केस विवरण:
👉special appeal no- 156 of 2019
👉court no. 1
👉आज इस केस की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ में, सुनवाई अपने निर्धारित समय 2:15 PM पर शुरू होगी
👉केस की सुनवाई हुई शुरू
👉 बीटीसी टीम का दोनों सीनियर अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित कालिया सर तिवारी सर   

👉बीटीसी की तरफ से दोनो सीनियर  बीएड की तरफ से केवल एक सीनियर।
👉कालिया सर ने जज साहब से किया निवेदन :-

क्लाइंट का पैसा और समय हो रहा बरबाद, तो ऐसे में उचित यही की जल्द निस्तारित करिये।
👉कोर्ट में कालिया सर,अनिल तिवारी सर,महाधिवक्ता सर, समेत 90 97 का पैनल मौजूद
👉judge sahab ne mishra ji se return submission manga।

👉Ag साहब खुद बहस कर रहे है..
👉नियम के अनुसार उनका प्रावधान है कि सरकार समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक तय कर सकती है: - एजी महोदय
👉पेज नम्बर 298 स्टेट की स्पेशल अपील में 2x क्वालीफाइंग मार्क्स डिफाइन किया हुआ है ।rules itself make it clear that is should be decided by government.: AG Sir
👉AG sir सिंगल जज के जजमेंट को पढ़ रहे है।
👉महाधिवक्ता जी: जब तुम्हारे पास अनुभव है तो कट ऑफ़ गिराने की बात क्यों कर रहे हो?
👉हमारा उद्देश्य सबसे अच्छे का चयन करना है

इसलिए न्यूनतम अर्हता अंक को इतना बढ़ाकर लगाया
👉इस परीक्षा का उद्देश्य मेरिट निर्धारण नहीं है इसका उद्देश्य सिर्फ अच्छे लोगों का चयन है
👉करूणेश सर का प्रश्न भर्ती परीक्षा का अगला चरण भी है कोई?
👉हमारा उद्देश्य सबसे अच्छे का चयन करना है

इसलिए न्यूनतम अर्हता अंक को इतना बढ़ाकर लगाया
👉इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य बेहतर शिक्षक प्राप्त करना है, न कि किसी एक को डिबार करना, पेज 310 यह है कि अंकों को कैसे विभाजित किया जाएगा।
👉SC ने ये कहीं नहीं कहा है कि केवल टेट पास कर लें तो नियुक्ति दे दी जाए जो क्राइटेरिया बनेगा उसको क्लियर करने के बाद ही नियुक्ति।
👉नियम के हिसाब से पहले परीक्षा को पास करना पड़ेगा तब वेटेज देगी सरकार
👉AG साहब बहस कर रहे हैं,बीटीसी के दोनों सीनियर कालिया जी तिवारी जी मौजूद।इस समय बीएड की तरफ से कोई सीनियर नही।
👉जज साहब ने पूछा क्या 40–45% उसी भर्ती के लिए था? तो ऐजी साहब समझा रहे है।
👉HN सिंह सर का कहना है कि ये कहीं न लिखा था कि वो कटऑफ केवल उस भर्ती तक के लिए था जज साहब ने पढ़कर खुद बता दिया वो केवल 2018 के लिए था ।

👉एच॰एन सिंह बैठा दिए गये। माननीय पंकज सर ने माननीय करुणेश सर से बात की और समझ गये।
👉एजी ने कहा कि 68500 की परीक्षा मात्र उसी भर्ती हेतु थी जिस पर एच एन सिंह साहब ने आब्जेक्शन किया परीक्षा मात्र उस भर्ती के लिए थी लेकिन रुल नही ।जिसपर कोर्ट ने रोका की अपनी बहस मे बताइयेगा।


टीम बहराइच
👉जल निगम का एपेक्स कोर्ट का ऑर्डर पढ़ रहे है ऐ जी साहब
👉डीएसएसबी प्राथमिक भर्ती का आर्डर भी डिसकस किया जा रहा है।
👉स्टेट ऑफ हरियाणा केस के आर्डर का डिसकस कर रहे एजी साहब।
👉 दोनो जज का कमेंट की 68500 में आपने पहले पासिंग मार्क का डिसाइड किया 69000 मे परीक्षा के बाद क्यो लगाया गया।
👉माननीय करुणेश सर हाँ में हाँ मिलाया ख़ुद कहा सब्जेक्टिव कठिन अब्जेक्टिव सरल।
👉राज्य सरकार, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव के पास कार्य जारी करने और वितरण करने की शक्ति है, विभाग का आंतरिक मामला है, वे नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं।
👉HN सिंह सर की आपत्ति जिस विभाग का काम है अगर उसके अलावा कोई और वो काम करता है तो ऑर्डर की वैधता पर प्रश्नचिन्ह उठता है । एच.एन सिंह बीच मे टोकते हुए।
👉वर्क डिस्ट्रीब्यूशन की पॉवर स्पेशल सेक्रेटरी रखता है और पत्र उसी के आदेश से निर्गत किया गया था ।।- एजी सर
👉एच एन सिंह साहब द्वारा 7 जनवरी 2019 विशेष सचिव द्वारा जारी पासिंग मार्क के पत्र को उनके अधिकार क्षेत्र का नही है ऐसा कहा गया

👉बीएड के बारे में समझाते हुए, एजी सर।
👉Hn सिंह सर और महाधिवक्ता के बीच तीखी बहस अभ्यर्थियों की संख्या और भर्ती पर शिक्षामित्रों के अधिकार को लेकर हो रही बहस ।
👉जब एन॰सी॰टी॰ई॰ ने अम्मेंडेमेंट कर दिया तो HN सिंह को क्या दिक्कत ये तो ओपन कॉम्पटिशन है।
👉NCTE ने शामिल किया तो हमने भी शामिल किया और क्राइटेरिया तय करने की सर्वोच्च संस्था है NCTE । NCTE सम्बन्धी दस्तावेज न्यायालय को सौंपे गए ।
👉महाधिवक्ता का दावा 69kशिक्षक भर्ती में सभी तथ्य नियम एव कानून के तहत पासिंग मार्क,पासिंग मार्क का जारी पत्र,बी एड को शामिल करना सब कुछ नियम एव नियमावली के अनुसार... सारे अधिकार नियोक्ता के पास सुरक्षित है।

👉अगली सुनवाई 28 जनवरी 2020
समय~2:15pm
👉 शेष अपडेट आर्डर आने पर



👉


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई समाप्त, मिली अगली तारीख, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment