69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई की लाइव कोर्ट अपडेट के लिए इसी लिंक रिफ्रेश करें, क्योंकि सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट में मिलेंगी।
👉केस विवरण: 156/2019 कोर्ट नंबर 1
👉अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट नं-1 के बेंच सेक्रेटरी से बात करके 3:15 पर केस मेंशन करवा दिया गया है।
👉सुनवाई प्रारंभ...
👉उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने की शुरुवात
👉इरशाद सर का पहला क्रास शुरू पिछला कटॉफ़ उसी भर्ती के liye मान्य था: इरशाद सर
👉आपका क्या मानना है कि शिक्षामित्र के लिए पोस्ट रिजर्व कर दूं: इरशाद सर
👉पास करने के लिए कुछ क्राइटेरिया होना चाहिए: इरशाद सर
👉कोई चार्ट दिखा रहे थे अकडेमिक का इरशाद सर ने कहा कि आपको वेटेज भी तो मिल रहा है
👉सीनियर जज पंकज सर~ सुप्रीम कोर्ट ने उम्र में छूट,भारांक,वो भी सिर्फ दो भर्ती में दिया है इसके अलावा तो कुछ नही-@आधार आंनद कु.यादव
👉सब्जेक्टिव आसान अब्जेक्टिव कठिन बताने में जुटे मिश्रा जी ।
👉दोनो भर्ती का अंतर समझा रहे मिश्रा जी, सिंगल बेंच की तरह।
👉पिछला कटॉफ़ उसी भर्ती के liye मान्य था: इरशाद सर
👉पंकज सर ने क्रॉस किया जो SC ने कहा वो दिया गया तो कटॉफ़ से क्या दिक्कत
👉20वां संसोधन दिखाते हुए इस संसोधन के हिसाब से बीएड है ही नही, इसका मतलब संख्या फर्जी है जिसको हम पर थोपा जा रहा है
👉बहस जारी है
👉टीचर और ट्रेनी टीचर का सहारा लेकर बीएड को घेर रहे
👉घूम फिर के बीएड को लेकर घेर रहे
👉इरशाद सर् ने मिश्रा जी से पूछा क्या बीएड वाले अप्लाई नहीं कर सकते है।
👉मिश्रा जी का जावब बीएड वाले असिस्टेंट टीचर के लिए न अप्लाई करके वो ट्रेनी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते है।
👉मिश्रा जी कह रहे है कोर्ट सुनवाई के दौरान सरकार ने 3 संसोधन कर दिए है जो गलत है
👉69k मामला-पासिंग मार्क को छोड़ कर सब पर बहस कर रहे है मिश्रा जी
👉समय कम कर दिया गया क्वेश्चन ज्यादा थे यह कौन सा तर्क हुआ टीईटी में भी तो ऐसा ही होता है टीईटी कितने घंटे का होता है????
👉बी एड मुद्दे पर बहस जारी
👉 बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार अध्यापक बनने की योग्यता की बात कोर्ट को समझा रहे हैं
👉 ट्रेनी टीचर :-6मंथ स्पेशल ओवर ब्रिज
👉 इरशाद 6 माह का ब्रिज कोर्स अमेंडमेंट मे लिखा है।नियुक्ति के बाद
👉पिछला कट ऑफ उसी भर्ती के लिए था।
👉स्टेट के पास पावर होता है amendment को पुरानी तिथी से लागू कारने का- इरसाद सर
👉बीएड को ट्रेनी टीचर प्रूफ करने में मिश्रा जी लगे हैं।
👉 आज की बहस हुई समाप्त
👉अगली सुनवाई कल यानि 28 नवंबर
Next date: 28/11/19 3:00 pm
👉.....
0 comments:
Post a Comment