Tuesday, 26 November 2019

69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई हेतु टीम रिजवान अंसारी ने की तैयारी


आज रात 1:30 बजे तक टीम के विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी एवं फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा जी के साथ टीम की प्रत्येक पहलू के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत वार्ता हुई। हमारा "synopsis of argument" तैयार है। क्रमवार बहस के मुद्दों का कम्पालेशन रेडी है। आज कोर्ट का रुख देखकर बहस स्टार्ट होगी। *टीम आश्वस्त है कि अंततः जीत 40/45 की ही होगी।*

कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री H.N.SINGH   को भी दिए जाने है।वो भी टीम की तरफ से बहस करेंगे। लेकिन उससे पहले उनकी बकाया फीस का भुगतान अनिवार्य है। आप सभी साथी इस परिस्थिति को समझें।

★★★टीम रिज़वान

69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई हेतु टीम रिजवान अंसारी ने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment