*जय बाला जी सरकार 🚩*
*लखनऊ हाईकोर्ट अपडेट*
_27nov2019time 3-17p.m._
सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्र जी ने अपना सब्बमिशन कान्टीन्यू किया●●●●
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्र को दो भर्ती में भारांक और ऐज रिलेक्सेशन दिया है ( मान०पंकज जयसवाल)
_उपेंद्र नाथ मिश्र सर ने कहा 68500+69000दोनों भर्ती सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्र समायोजन के क्वैश के फलस्वरुप है दोनों इसके पार्ट है।_
शिक्षामित्र को मात्र दो भर्ती में दो विभिन्न मापदंडो पर ट्रीट नहीं किया जा सकता है।
मेरे पीटीशनर पहली ATRE में एपियर हुये और दुसरे में भी ।पहली परीक्षा में यह 40/45%पर क्वालीफाई नहीं हुये अतः फिर यह एपियर हुये 69000 में (आर्टिकल 14) रिजवान और नीलेश शुक्ल का उदाहरण भी रखा।
*कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश केवल शिक्षामित्र भुगत रहे है अतः दोनो न्यायालय प्रदत्त भर्तियों मे एक समान ट्रीट होना चाहिए।*
फिर स्टेट के काउंटर का चार्ट कोर्ट को समझाया।
हाईस्कूल+इन्टर+ग्रेजुएशन+बीटीसी(40%) टी ई टी+एटी आर ई 60%पर *स०अ०* का चयन होता है।
सरकार ने अपने काउंटर मे पासिंगमार्क इनक्रिज के दो प्रमुख कारण बताये है।
*★परीक्षा का मोड लिखित से बहुबिक्लपीय होना।*
*★चार लाख बी एड कंन्डीडेट*
लिखित से बहुविकल्पीय पर कहा लिखित परीक्षा पर कोर्ट द्वारा सी बी आई का आदेश भी हुआ था।
और एक पुस्तक *★इज दिस के ट्रिक क्विशचन* मे वर्णित तथ्यों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया।
◆68500 मे परीक्षा समयावधि 3-00घंटा प्रश्न संख्या 150
◆69000में परीक्षा समयावधि 2-30घंटा प्रश्न 150
◆दोनों में सलेबस जबकि सेम रहा है।
फिर उपेंद्र सर *_चार लाख अभ्यर्थियों पर कहा इसमें तीन लाख बी एड कंन्डीडेट है जो कि इन्होने अपनी याचिका में कहा है।_*
_उपेंद्रनाथमिश्र सर ने कहा कि यह 69000 भर्ती स०अ०की है न कि ट्रेनी टीचर की है।_
*★8टू ए (टीचर)*
*★8टू बी (ट्रेनी टीचर)*
8टूए फार बीटीसी कंन्डीडेट के लिये जो डायेक्ट स०अ०बनेगें।
8टूबी बी एड कंन्डीडेट के लिये हो जो ब्रिज कोर्स 6माह के बाद स०अ०बनेगें।
*फार बी एड ट्रेनी टीचर के कारण अभ्यर्थियों की संख्या बढी और इन्होनें पासिंगमार्क 60/65%कर दिया। यह सब सिंगल बेंच द्वारा परीक्षण हो चुका है।यह भर्ती ट्रेनी टीचर की नहीं है यह भर्ती असिस्टेंट टीचर की है।*
जो कि पासिंगमार्क से डायरेक्ट सम्बंध है।
*कोर्ट का समय हो गया कल फिर उपेंद्र नाथ मिश्र सर अपनी सब्बमिशन को जारी 3-15p.m. से जारी रखेगें●●●*
◆टीम हिमाशु राघव की ओर से रोहित शुक्ल ,नवीन मिश्र,श्याम चतुर्वेदी, मोहित त्यागी,अरविंद गंगवार ,एस०के०मिश्र, संदीप शर्मा के साथ राजकुमार मिश्र कोर्ट म़े उपस्थित रहे।
_विशेष सहयोगी:- *सत्यव्रत पान्डेय (गोरखपुर)*_
*सब सुख लहै तुम्हारी शरना,*
*तुम रक्षक काहु को डरना।*
*©टीम हिमाशु राघव*
0 comments:
Post a Comment