*69000 शिक्षक भर्ती*
*कोर्ट अपडेट*
*दिनाँक - 26/11/2019*
*सीतापुर टीम*
प्रदेश के सभी टेट पास शिक्षामित्र साथियों आज की पोस्ट लेट होने की वजह यह है,कि हम लोग अभी भी अपने अधिवक्ता के चेम्बर में अपनी अग्रिम तैयारी के लिए लगे हुए थे।
*कोर्ट की अपडेट के बारे में साथियों बस यही कहूंगा, कि बहुत कुछ ऐसा हो रहा है,जिसकी हम लोगों ने कल्पना तक नही की थी, आप लोगों ने बहराइच टीम की पोस्ट पढ़ ली होगी, पूरी सच्चाई बयाँ की है*,अगर वही बात हम लोग कहते,तो कुछ दलाल यही कहते कि हम लोग आपस मे लड़ रहे हैं।
*साथियों एक बहुत बड़ी सच्चाई से आप लोगों को अवगत कराना है,जो समय रहते देना बहुत जरूरी है। मित्रों इस भर्ती में खतरा विरोधियों से नही बल्कि अपनो से है,जो कि अपने स्वार्थ के चलते ,और पैसे की भूख से अपने केस को कमजोर करने की पूरी तैयारी में है।*
आप लोग पिछले दो दिन से कोर्ट में देख ही रहे हो,कि क्या हो रहा है, कुछ चीजें तो ऐसी हो रही है,अगर आप लोगों को पता चले तो पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।
*मेरी इस बात से जिन लोगों की अभी भी आँखे न खुल रही हो तो वह एक बार अपने परिवार और अपनी नौकरी के बारे में अवश्य सोचें। पूरी कहानी की स्क्रिप्ट कुछ और ही लिखी जा रही है।*
साथियों जो बहुत बड़ी बड़ी ढींगे हॉक रहे थे,उनके एक ही वकील ने विपक्ष के द्वारा हँसी कराने पे मजबूर कर दिया,लेकिन अभी भी समय है, जो पिछले दो डेट से कोर्ट में हुआ उसको सही करने का । अपना पक्ष मजबूती से रखे जाने का।
*इसके लिए सीतापुर टीम पूरी तैयारी के साथ कोर्ट रुम में अपने दो अधिवक्ताओं को उतारेगी, श्री एच जी एस परिहार(सीनियर अधिवक्ता लखनऊ हाईकोर्ट) ,तथा सुप्रीम कोर्ट के टॉप मोस्ट अधिवक्ता श्री आनन्द नंदन जी* ।
0 comments:
Post a Comment