Thursday, 28 November 2019

68500 शिक्षक भर्ती 30-33 कोर्ट अपडेट, कोर्ट की आज की सुनवाई पूरी, कल फिर जारी रहेगी सुनवाई


68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई की लाइव कोर्ट अपडेट के लिए इसी लिंक रिफ्रेश करें, क्योंकि सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट में मिलेंगी।

केस विवरण:
6000/2019 आलोक कुमार एंड अनदर केस
court number: 20
6000/2019 आलोक कुमार एंड अनदर के केस में कल डॉक्टर एल. पी. मिश्रा साहब* की बहस के बाद शाम तक *सरकारी अधिवक्ता* ने सरकार का पक्ष रखा। आज इसे पुनः 2:30 बजे सुना जाएगा। जिसमें *सरकारी अधिवक्ता के बाद *डॉक्टर एल. पी. मिश्रा साहब पुनः बहस करेंगे ।
👉सुनवाई शुरू
👉 कोर्ट बैठने के बाद बाद डॉक्टर L. P मिश्रा जी ने अपने चिरपारिचित अंदाज़ मे बहस प्रारंभ की, जिससे जज साहब सहमत हुए, और सरकारी वकील द्वारा 30,33 के सभी जिओ को वैलेड माना और संघर्षि के काउंटर को भी सही ठहराहा... अब vartman में सरकारी वकील सरकार का पक्ष रख रहे है
👉*6000/ 2019 आलोक कुमार एंड अनदर* के केस में *एएजी साहब* सरकार की ओर से पक्ष रख रहे हैं,
👉फिर वही बात 30/33 वापस क्यों लिया ।
👉*डॉक्टर L P मिश्रा जी का फिर से भीषड़ वार ,,ATRE/22 वा संशोधन ये सरकार का नगमा था क्या ??*
👉लो भईया क्या कारण थो जो 30 33 किया ,,और फिर वापस लिया ,,सरकारी अधिवक्ता चुप जज साब हँसते हुए।
👉जज साहब आज आर्डर रिजर्व के पक्ष में थे ,डॉक्टर L. P मिश्रा के अलावा सभी वकील अनुपस्थिति इस वजह से कल हम सब जीत की दहलीज पर

👉👉6000/2019 आलोक कुमार एंड अनदर* के केस में आज की सुनवाई हुई संपन्न कल 2:30 से सुनवाई पुनः रहेगी कंटिन्यू ।

68500 शिक्षक भर्ती 30-33 कोर्ट अपडेट, कोर्ट की आज की सुनवाई पूरी, कल फिर जारी रहेगी सुनवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment