Wednesday, 7 August 2019

ओबीसी (OBC) छात्रवृत्ति को जारी हुए 4 अरब रूपये, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से शासनादेश जारी


विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कक्षा 10 से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए 4 अरब रुपये की राशि मंजूर की है। इस बाबत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग के ऐसे छात्र-छात्राओं को जिनके अभिभावक व माता-पिता की आय सीमा दो लाख रुपये वार्षिक तक है, यह छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 564.08 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इससे 1812891 अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया।

ओबीसी (OBC) छात्रवृत्ति को जारी हुए 4 अरब रूपये, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से शासनादेश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment