Saturday, 3 August 2019

अवैध पासिंग मॉर्क पत्र के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने की तैयारी में टीम रिज़वान अंसारी


अवैध पासिंग मॉर्क पत्र के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने की तैयारी में टीम रिज़वान अंसारी
आज अवकाश के दिन भी टीम रिज़वान अंसारी लखनऊ खंडपीठ में मौजूद है। चूंकि कल कोर्ट ने कहा था कि सोमवार से इस मुद्दे की नियमित सुनवाई होगी इसलिए आज सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी (SERS-1188/19, MOHD RIZWAN & OTHRS ) यानी कि टीम रिज़वान अंसारी की तरफ से कुछ ऐसे दस्तावेज आज रजिस्ट्रार के यहाँ सबमिट किये जा रहे हैं जो 60/65 अवैध पासिंग मॉर्क पत्र को अंतिम रूप से रद्दी की टोकरी में फिकवाने का कार्य करेंगे। आज कोर्ट के अवकाश का दिन है फिर भी टीम कोर्ट में डटकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है। टीम का अब ये प्रयास है कि जल्द से जल्द केस निस्तारित हो।

*®टीम रिज़वान अंसारी।

अवैध पासिंग मॉर्क पत्र के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने की तैयारी में टीम रिज़वान अंसारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment