लखनऊ खंडपीठ के के वकीलों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है लेकिन अब तक जो कॉज लिस्ट जारी हुई है उसमें 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का केस मेंशन नहीं है।
टीम रिजवान अंसारी की मानें तो आज शाम तक एक लिस्ट और जारी होगी यदि उसमें केस मेंशन होता है तो नियत समय पर सुनवाई होगी यदि नहीं तो उसको टीम द्वारा मेंशन करवाया जाएगा जिससे केस का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके।\

0 comments:
Post a Comment