Friday, 2 August 2019

69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में आज की 5 मिनट की सुनवाई के सार रिजवान टीम की कलम से


आज 40/45 केस कोर्ट न0 1 में टेकअप हुआ।आज A.G. साहब को आकर सरकार का पक्ष रखना था,लेकिन A.G. साहब की अनुपस्थिति के कारण कोर्ट ने आज फिर इस मामले को adjourned कर दिया।
A.G. साहब की हर बार की अनुपस्थिति की इस बात  पर टीम रिज़वान के फायर ब्रांड एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताई और कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले को अब जल्दी सॉल्व कराया जाय ताकि भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो। इस बात को कोर्ट ने स्वीकारते हुए सोमवार 05 अगस्त को 2:15 से कंटिन्यू हियरिंग के लिए केस लिस्ट कर दिया। आज की पूरी बहस उपेंद्र नाथ मिश्रा साहब ने की।

®टीम रिज़वान अंसारी।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में आज की 5 मिनट की सुनवाई के सार रिजवान टीम की कलम से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment