इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज स्पेशल अपील संख्या-643 आफ 2019 (सरकार बनाम रीना सिंह) कोर्ट नं0 21 में क्रमांक-35 पर लगी थी जो लगभग 2:50 टेक अप हुयी। सरकार की ओर से अधिवक्ता श्रीमती अर्चना सिंह जी उपस्थित हुयी और कोर्ट को खुद लखनऊ बेंच में हुए आदेश की प्रति देकर बताया कि इसी के समान मैटर पर लखनऊ बेंच में 02 अगस्त 2019 की तिथि लगी है। जिस पर कोर्ट ने सेकंड वीक ऑफ अगस्त की डेट देने को कहा तो सीनियर अधिवक्ता श्री यच0यन0 सिंह ने कोर्ट को बताया कि 02 अगस्त की तिथि लखनऊ में लगी है, जिस पर जस्टिस बघेल जी ने कहा कि मैं सेकंड वीक आफ अगस्त में डेट लगा रहा हूँ।
इतनी बहस होने तक कोई भी अधिवक्ता पार्टी बनने की एप्लीकेशन की बात नहीं किया था और ना ही किसी पुराने केस के बारे में बोला था। तदुपरांत इरशाद अहमद द्वारा इंगेज अधिवक्ता मिस0 तानिया पाण्डेय ने कोर्ट को पार्टी बनने हेतु एप्लीकेशन की बात करते हुए उसकी कॉपी कोर्ट को दिया, तब सीनियर अधिवक्ता श्री सिंह जी भी पार्टी बनने की एप्लीकेशन का जिक्र कोर्ट के समक्ष किये। जिस पर कोर्ट ने सभी इम्प्लीडमेंट एप्लीकेशन को अलाऊ कर दिया। फिर से मिस0 तानिया पाण्डेय ने कोर्ट को पुराने केस (जिसमें 20वां/22वां संशोधन चैलेंज है) के बारे में बताते हुए, इसी के साथ टैग करने की प्रार्थना की तब कोर्ट ने सभी पार्टी बनने की एप्लीकेशन को रजिस्ट्री में दाखिल करने की बात करते हुए, इस अपील में 19.08.2019 की तिथि नियत कर दी।
0 comments:
Post a Comment