Tuesday, 2 July 2019

प्राथमिक स्कूलों की ड्रेस अब 300 रुपये में बनेगी, सुधार का प्रयास


लखनऊ : परिषदीय स्कूल के बच्चों को निश्शुल्क मुहैया कराए जाने वाली ड्रेस की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को दी जाने वाली ड्रेस की कीमत में दो सौ रुपये का इजाफा किया है। 400 रुपये में दो सेट बनने वाली ड्रेस अब 600 रुपये में तैयार की जाएगी। विभाग का दावा है कि इससे ड्रेस की क्वालिटी में सुधार होगा और बच्चे भी फील गुड करेंगे।
सोमवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा बच्चों की स्कूल ड्रेस को और बेहतर व गुणवत्तापरक बनाए जाने के मकसद से स्कूल ड्रेस के बजट में इजाफा किया गया है। अब कॉटन युक्त कपड़े से स्कूल ड्रेस तैयार किया जा सकेगा। जो हर मौसम में बच्चों के लिए आरामदायक रहेगी। उन्होंने कहा बच्चों को मिलने वाली ड्रेस ही नहीं जूते मोजे व स्वेटर भी गुणवत्तापरक मुहैया कराएं जाएंगे। बीते दो वर्षो में स्कूलों में दाखिले के लिए हुए नामांकन में जबरदस्त वृद्धि हुई है। जबकि पांच वर्ष पूर्व करीब 23 लाख नामांकन घटा था। मंत्री अनुपमा जैसवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, सचिव आनंद कुमार, बीएसए डॉ. अमर कांत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


प्राथमिक स्कूलों की ड्रेस अब 300 रुपये में बनेगी, सुधार का प्रयास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment