*69,000-®-शिक्षक भर्ती-डबल बेंच*
*अंतरिम आदेश*
69,000 शिक्षक भर्ती को लेकर लखनऊ खंडपीठ के डबल बेंच में *योजित स्पेशल अपील 156/2019* एव इसके साथ कनेक्ट *सरकार* सहित अन्य याचिकाओं पर 29/05/2019 को सुनवाई करते हुए अन्तरिम आदेश के तहत फैसला सुरक्षित रखा गया था जिसे आज दिनांक 30/05/2019 सायंकाल सुना दिया गया।
*ज्ञात हो यह स्पेशल अपील सिंगल बेंच के 40%-45% आदेश के विरुद्ध दाखिल की गयी थी* जिसमे सिंगल बेंच के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए हुए 60%-65% पर भर्ती करने की मांग थी।
मामले में सुनवाई करते हुए दो न्यायधीशों की बेंच ने *सिंगल बेंच के आदेश 1188/2019 मो.रिजवान vs स्टेट आफ यू पी में पारित 148 पन्नो के आदेश को आंशिक रूप से खारिज करते हुए हुए भर्ती प्रक्रिया पे _याचिका के अंतिम निर्णय तक रोक लगा दी है।_* मतलब सीधा सा स्पष्ट है कि अब 69,000-®-शिक्षक भर्ती में सिंगल बेंच का आदेश प्रभावी नही होगा।
40%-45% का आदेश निष्क्रिय हो चुका है आज के आदेश से अब यह भर्ती प्रक्रिया *डीवीजन बेंच के द्वारा पारित आदेश पे होगी* जो कि जुलाई में दूसरे सप्ताह तक सुने जाने की संभावना है।
*अजेय योद्धाओं की 148 पन्नो का आदेश सिर्फ आज रद्दी का कागज बन चुका है।* बाकी की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब डबल बेंच के आदेशानुसार चलेगी कुल मिलाकर अब पूरे 4 लाख 10 हजार अभ्यर्थि आज *6-जनवरी* को जिस स्थिति में थे उस स्थिति में वापस आ गए है।
*®ऑर्डर विशेष:- आदेश में स्पष्ट रूप ले उल्लेखित है कि सरकार उत्तर कुंजी जारी कर सकती है लेकिन परीक्षाफल नही।*
_नोट:-आदेश के अंतिम पैरा के अनुसार सरकार परीक्षाफल तभी जारी कर सकती है।जब मामला फाइनल हो जाये 💡या कोर्ट की अनुमति लेकर_ दोनों बाते अपने जगह अलग अलग मायने रखती है। सरकार अगर चाहे तो एप्लिकेशन के माध्यम से परीक्षाफल जारी करवाने के लिए कोर्ट से प्रार्थना कर सकती है। *तमाम अपने मुह मियां मिठू बनने वाले बड़ी बड़ी डींगे हांकते हुए इस आदेश को अपने पक्ष में बताएंगे..जो आदेश की सच्चाई है आपके सामने है।* और आदेश भी उपलब्ध है उसे पढ़ सकते है।
आज के आदेश के फलस्वरूप न तो 60%-65% न तो 40%-45% किसी प्रकार का कोई कट-ऑफ प्रभावी नही है।सब लोग पास है। यह आदेश का एक निष्पक्ष पहलू है बाकी अन्य मसालेदार पोस्ट और ऑडियो मार्केट में जल्द आपको मिल जाएगा।
*जय महाकाल*
*सुचनार्थ प्रेषित👇*
*★✍®@√! P@πd£¥★*
*सुनील कुमार-लीगल टीम*
0 comments:
Post a Comment