उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पांच और विषयों का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इन विषयों के 329 पदों के लिए 1839 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल किया गया है। यह अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में शामिल होंगे।.
अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के 147 पदों के लिए 1415 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 746 ने परीक्षा दी। सामान्य के 89 पदों के लिए 446, ओबीसी के 36 पदों के लिए 198 और एससी-एसटी के 22 पदों के लिए 71 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के 11 पदों के लिए 688 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 439 ने परीक्षा दी थी। सामान्य के नौ पदों के लिए 60, ओबीसी और एससी-एसटी के एक-एक पद के लिए पांच-पांच अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। राजनीतिशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के 121 पदों के लिए आवेदन करने वाले 2885 अभ्यर्थियों से 1787 ने लिखित परीक्षा दी थी। सामान्य के 92 पदों के लिए 546, ओबीसी के 18 पदों के लिए 110 और एससी-एसटी के 11 पदों के लिए 66 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के 33 पदों के लिए 1664 ने आवेदन किया था, इनमें से 992 परीक्षा में शामिल हुए। सामान्य के 23 पदों के लिए 144, ओबीसी के सात पदों के लिए 52 और एससी-एसटी के तीन पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। इसी प्रकार प्राचीन इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों के लिए आवेदन करने वाले 2248 अभ्यर्थियों में से 1517 परीक्षा में शामिल हुए थे। सामान्य के 13 पदों के लिए 91, ओबीसी के दो पदों के लिए 12 और एससी-एसटी के दो पदों के लिए दस अभ्यर्थियों को सफल किया गया है।.
सामान्य का कटऑफ ओबीसी से ज्यादा.
आयोग ने पांचों विषयों के कटऑफ भी जारी किया है। पांच में चार विषयों उर्दू, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र में ओबीसी का कटऑफ अंक सामान्य से अधिक है। जबकि प्राचीन इतिहास में दोनों श्रेणियों का कटऑफ अंक बराबर है। उर्दू में सामान्य का कटऑफ अंक 145.45, ओबीसी का 165.66 और एससी-एसटी का 115.15 रहा। अंग्रेजी में सामान्य का कटऑफ 53.06 रहा जबकि ओबीसी का कटऑफ 73.47 और एससी-एसटी का 55.10 रहा। राजनीतिशास्त्र में सामान्य का कटऑफ 115.15, ओबीसी का 127.27 और एससी-एसटी का 115.15 रहा। अर्थशास्त्र में सामान्य का कटऑफ 132.65, ओबीसी का 138.78 और एससी-एसटी का 128.57 रहा।.
36 में 14 विषयों का परिणाम घोषित.
आयोग में प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 36 विषयों के 1210 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा दिसंबर से जनवरी तक तीन चरणों में आयोजित की गई थी। इन पांच विषयों के साथ अब तक 14 विषयों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अभी 22 विषयों का परिणाम जारी होना शेष है।.
0 comments:
Post a Comment