लखनऊ : मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद पांडेय ने चयनित महत्वाकांक्षी जिलों में विकास से जुड़े बदलाव के लिए जिलाधिकारियों को चिह्न्ति क्षेत्रों के अन्तर्गत अनुमानित खर्च और जरूरतों के मद्देनजर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डॉ. पांडेय ने निर्देश दिया कि नई स्थानांतरण नीति के तहत संबंधित जिलों के विभागों में रिक्त पदों को आने वाले 30 जून तक अवश्य भर दिया जाए। इससे कार्यक्रमों के संचालन में सहूलियत होगी।
मुख्य सचिव सोमवार को लोकभवन स्थित अपने कक्ष में महत्वाकांक्षी जिलों में चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा कर रहे थे।
0 comments:
Post a Comment