प्रशिक्षु अपना TET- 2018 अंकपन्र प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र पूरित कर निम्नांकित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित एक फाइल कवर में लगाकर कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पास जमा करें।
प्रमाण पत्र निम्नाकित क्रम में फाइल कवर मे लगाए -
01 पूरित आवेदन प्रत्र
02. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति
03. ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति
04. TET- 2018 के प्रवेश पत्र की छायाप्रति
05. TET- 2018 के ऑनलाइन अंकपत्र की छायाप्रति
06. हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति
07. इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति
08. स्नातक तथा परास्नातक के अंकपत्रों एव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
09. मूलनिवास एव जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
10. आधार कार्ड की छाग्राप्रति
11. दो फोटो
नोट - TET 2018 प्रमाण पत्रों का वितरण दिनाक 28 05.19 से किया जायेगा. अभ्यर्थी अपने उपरोक्त समस्त प्रमाण पत्रो/ अंक पत्रों को स्वप्राणित कर फाइल में लगाकर जमा करेंगे।
TET 2018 प्रमाण पत्र केवल अभ्यर्थी को ही देय होगा, अन्य किसी को देना संभव नहीं होगा
0 comments:
Post a Comment