प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के बड़े विषयों का परिणाम अब तक नहीं आ सका है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उप्र लोकसेवा आयोग पर क्रमिक अनशन शुरू करने की तैयारी की है। इसमें कई जिलों से अभ्यर्थियों के इकट्ठा होने के आसार हैं। यूपीपीएससी भले ही अपनी तैयारी के अनुसार परिणाम के लिए कदम फूंक-फूंककर उठा रहा हो लेकिन, अभ्यर्थियों की मांग सबसे पहले सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम की है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने 28 से क्रमिक अनशन करने की तैयारी के लिए सोशल मीडिया पर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों को सहमत किया है। अनशन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में होना है। इसके संयोजक विक्की खान का कहना है कि प्रमुख मांग सामाजिक विज्ञान का परिणाम जल्द जारी करने की रहेगी लेकिन, अन्य विषयों के अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म करने की मांग को वरीयता दी जाएगी। वहीं यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा का परिणाम तैयार करने में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करेंगे। अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं तो यूपीपीएससी की तैयारी इससे प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
Home /
uppsc /
LT GRADE शिक्षक भर्ती 2018 के बड़े विषयों का परिणाम अब तक नहीं होने पर यूपीपीएससी पर आज से अनशन की तैयारी
Tuesday, 28 May 2019
LT GRADE शिक्षक भर्ती 2018 के बड़े विषयों का परिणाम अब तक नहीं होने पर यूपीपीएससी पर आज से अनशन की तैयारी
प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के बड़े विषयों का परिणाम अब तक नहीं आ सका है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उप्र लोकसेवा आयोग पर क्रमिक अनशन शुरू करने की तैयारी की है। इसमें कई जिलों से अभ्यर्थियों के इकट्ठा होने के आसार हैं। यूपीपीएससी भले ही अपनी तैयारी के अनुसार परिणाम के लिए कदम फूंक-फूंककर उठा रहा हो लेकिन, अभ्यर्थियों की मांग सबसे पहले सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम की है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने 28 से क्रमिक अनशन करने की तैयारी के लिए सोशल मीडिया पर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों को सहमत किया है। अनशन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में होना है। इसके संयोजक विक्की खान का कहना है कि प्रमुख मांग सामाजिक विज्ञान का परिणाम जल्द जारी करने की रहेगी लेकिन, अन्य विषयों के अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म करने की मांग को वरीयता दी जाएगी। वहीं यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा का परिणाम तैयार करने में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करेंगे। अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं तो यूपीपीएससी की तैयारी इससे प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment