Friday, 10 May 2019

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: इलाहबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के भारांक पर डाले गए केस की आज हुई सुनवाई की अपडेट


👉इसमें फिर शिक्षामित्रों  ने अपनी  2 छोटी छोटी रिट को मुकेश राय की रिट से कनेक्ट करा दिया, जो कि भारांक के खिलाफ थी। फिर उनमे से एक वकील ने एप्लीकेशन लगा दी कि उनकी तबियत खराब है, आज कोर्ट में उपस्थित नही हो सकेंगे।

👉इसलिए जब केस की सुनवाई शुरू हुई तो जज साहब ने मुकेश राय के वकील को टोक दिया कि आज आपकी ही तरफ से एप्लीकेशन लगी हुई है।
👉इस पर वकील ने विरोध करा की यह सब केस को लंबा खिंचने का बहाना है, अगली डेट जल्द ही दी जाये। फिर जज साहब ने अगले हफ्ते की डेट लगा दी।

👉अब शाम में जब ऑर्डर आएगा तो हो सकता उसमें यह बात लिखी हो कि बीमारी की वजह से आज एप्लीकेशन लगायी जिसके कारण सुनवाई नही हो पाई।


👉दोस्तों 14 मई को अखिलेश और बीटीसी लीगल टीम द्वारा डाली गयी याचिका की सुनवाई होनी है.


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: इलाहबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के भारांक पर डाले गए केस की आज हुई सुनवाई की अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment