Thursday, 30 May 2019

69000 सहायक अध्यापक भर्ती मुद्दा-कटऑफ के संबंध में सूचनार्थ प्रेषित


*मुद्दा-®-कटऑफ*

कल दिनांक 29/05/2019 को कोर्ट न.-1 में सुनवाई करते हुए द्वय न्यायाधीश की बेंच ने *स्पेशल अपील-156/2019* के साथ अन्य कनेक्ट याचिकाओं की सुनवाई करते हुए *अन्तरिम आदेश* के तहत फैसला सुरक्षित कर लिया था।फैसला सुनाना पूर्णतः *न्यायाधीश के अधिकार क्षेत्र है* इसमे किसी प्रकार का कोई बाह्य हस्तक्षेप नही होता है।
कल *उ.प्र. के महाधिवक्ता* महोदय ने प्रार्थना की थी हमे भर्ती जल्द करनी है एव जुलाई तक करनी है अतः अन्तरिम आदेश कल पारित किया जाए। लोग कयास लगा रहे है कि आदेश आज 12:00 बजे के बाद या कल दिनांक 31-05-2019 को सुनाया जा सकता है।

*®विशेष:-* आज आदेश के आने की स्थिति में विलंब हो सकता है। *क्योंकि आज डबल बेंच वाली कोर्ट न.CJ बेंच,2 नंबर,3 नंबर की कोर्ट नही बैठी है।* अतः समस्त फ्रेश केस ट्रांसफर है अतः सुनने में समय लग रहा है। कोर्ट न.1 अति व्यस्त है। उम्मीद है जल्द आये लेकिन कब तक ये नही कहा जा सकता।
*आदेश* का पुर्नवानुमान लगाना गलत है क्योंकि न्यायपालिका स्वतंत्र है ऐसे में उसका निर्णय भी स्वतंत्र होगा। लेकिन यहाँ *अन्तरिम राहत* बहुत कुछ बया करने वाला शब्द है।
1- न तो याचिका खारिज हुई है मतलब 40%-45% बहाल नही कही से।
2- न तो स्टेटस को करते हुए अगली तारीख दी गयी है।
अब अंतरिम आदेश में क्या होता है कुछ समय मे सबके सामने होगा।
*लीगल-®-टीम कोर्ट में मौजूद है जो भी स्थिति होगी पोस्ट के माध्य्म से सूचित की जाएगी।*
*जय महाकाल*

      *सूचनार्थ प्रेषित*

69000 सहायक अध्यापक भर्ती मुद्दा-कटऑफ के संबंध में सूचनार्थ प्रेषित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment