*🚩69000 शिक्षक भर्ती: डिवीजन बेंच का अंतरिम आदेश जारी:*
डिवीजन बेंच में कल दिन भर चली सुनवाई में कोर्ट ने पार्शिली जजमेंट रिज़र्व के तहत आज अंतरिम आदेश पारित किया। कोर्ट ने अपने कार्यकारी भाग में लिखा.....
⬇
Therefore as an interim measure, it is
provided that the State may complete the process i.e. to
publish the final answer key after calling objections etc. but
final result shall not be declared without leave of the Court
or till the special appeals are finally disposed off.
List in the second week of July, 2019.
*【अर्थात कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत सरकार 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी और उनकी आपत्तियों को स्वीकार कर फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर सकती है लेकिन इस याचिका के निस्तारित होने से पहले सरकार 69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित नही कर सकती है। अब इसकी सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी।】*
टीम रिज़वान अंसारी एक बार फिर से अजेय साबित हुई। विपक्षी और सरकार ने 60/65 पर रिजल्ट जारी करवाने और सिंगल बेंच पर स्टे लगवाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन टीम ने उनके मंसूबे कामयाब नही होने दिए। टीम अजेय थी और अजेय ही रहेगी।
*🔜विस्तृत आडियो और विस्तृत पोस्ट के साथ जल्द ही*
★★लक्ष्य कोई बड़ा नहीं।
हारा वही जो लड़ा नहीं।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
0 comments:
Post a Comment