69000 : 1) सरकार की अपील SPLAD 207/2019 दाखिल हो चुकी है।
.
.
2) 27 को सुनवाई होगी पर चूंकि 29 को और भी सीनियर आएंगे तो जहां तक है केस 29 को ही सुना जाएगा।
.
.
3) बाकी सरकार उस दिन स्टे डिमांड करेगी ही मिलेगा या नहीं यह उसी दिन पता चलेगा।
4) जजेस के मन मे होगा कि 29 को ही केस at लेंथ सुन कर अंतरिम ऑर्डर करेंगे।
.
.
5) 27 से केस 29 गए तो कटऑफ विरोधियों के मेंटेनेबिलिटी को लेकर सारे सुप्रीम कोर्ट की मिसाइल, टॉप, रॉकेट, तमंचे धरे के धरे रह जाएंगे।
.
.
6) हालांकि 60 65 होना न होना मात्र जजेस के ऊपर निर्भर है। उनके पुराने एक्सपेरिएंस के आधार पर जो सोच डेवेलोप हुई है उसी आधार पर वो 60 65 पर निर्णय लेंगे।
.
.
7) मामला नाजुक है इसमें कोई दो राय नहीं है क्योंकि खेल के नियम खेल के बाद बदल सकते हैं या नहीं यह केस SC में विचाराधीन है।
.
.
8) यदि जज इससे प्रभावित होते हैं तो 60 65 हो जाएगी अन्यथा नहीं होगी। बाकी सरकार के सामने संकट तो है ही क्योंकि 69000 भर्ती होते ही सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार शिक्षामित्र स्कूल में नहीं आ सकेंगे। इसलिए ही जान बूझ कर इस भर्ती को फंसाया गया और जवाबदेही रही नहीं क्योंकि साहब रिटायर हो गए नई कहेंगी हम क्या कर सकते बेटा हुआ तो हुआ।
0 comments:
Post a Comment