69000 सहायक अध्यापक भर्ती व अन्य भर्ती से जुड़े मामले के केसों की सुनवाई हेतु 29 मई की एडिशनल कॉज लिस्ट जारी: जानिए किस कोर्ट में किस केस की होगी सुनवाई
*29 मई की एडिशनल कॉज लिस्ट जारी
अंततः टीम रिज़वान अंसारी अपनी रणनीति में सफल हुई। टीम ने 40/45 केस सीजे कोर्ट से हटवा दिया। कुछ चटक विधिक ज्ञाता 3 दिन से चिल्ला रहे थे कि 40/45 केस सिर्फ सीजे बेंच में ही सुना जाएगा।
*आपको अवगत कराते चलें कि 40/45 मुद्दा कल 29 मई को कोर्ट नम्बर 1 में मा0जस्टिस पंकज जायसवाल और मा0जस्टिस रजनीश कुमार की खण्डपीठ में 09 फ्रेस केस के बाद एडिशनल में सबसे पहले नम्बर पर सुना जाएगा।सरकार की अपील और बीएड के विरुद्ध अपील भी इसी में कनेक्ट है।सभी की सुनवाई एक साथ होगी।*
📌इधर यूपीटेट-2017 केस मा0चीफ जस्टिस जी की बेंच में 15 फ्रेस केस के बाद एडिशनल में 02 नम्बर पर सुना जाएगा।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
0 comments:
Post a Comment